थाना कपकोट से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर/कपकोट के निर्देशन में मम जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2021 को थानाध्यक्ष मदन लाल, थाना कपकोट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ऐठाण पुल के पास एक व्यक्ति राजेन्द्र सिंह ऐठानी पुत्र बहादुर सिंह निवासी- बमसेरा, थाना- कपकोट उम्र-40वर्ष के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 36 पव्वे Soulmate Blu Whisky व 48 पव्वे 8PM Bermuda XXX Rum बरामद की गई। आरोपी को मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी कर उक्त के विरुद्ध थाना हाजा में मु0FIR No- 65/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में आरक्षी ललित बोहरा, आरक्षी प्रेम नाथ उपस्थित रहे।