लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुर्पिया फार्म में अज्ञात व्यक्ति का चार पांच दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वही खुर्पिया फार्म मे शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह एंव कोतवाल चंद्र मोहन ने शव को कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही शव की शिनाख्त नही हो सकी है फ़िलहाल पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि किच्छा कोतवाली के ग्राम खुर्पिया फार्म क्षेत्रांतर्गत झाडियों के अन्दर चार पांच दिन पुराना शव मिला है,पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है तथा जल्द मामले का पता चल जाएगा।