ख़बर उत्तराखंड

एक साल बाद हुए मिस उत्तराखंड के ऑडिशन

देहरादून। कोरोना के बाद इस साल पहली बार मिस उत्तराखंड-2021 का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 80 मॉडल्स ने अलग-अलग राउंड में प्रतिभाग किया। इनमें से करीब 30 मॉडल्स चुनी गई।
बुधवार को आयोजित इस कांटेस्ट में देहरादून सहित, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी आदि जगहों से प्रतिभागी पहुंचे। इस मौके पर 3 राउंड किये गए। जिसमें ड्रेस ,इंट्रोडक्शन और कम्युनिकेशन स्किल्स राउंड रहे। इस दौरान प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेस पहन प्रतिभाग किया तो वही दौरान कई प्रतिभागी बेहद नर्वस भी दिखी। उनका कहना था कि पहली बार इस तरह के कांटेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि इसका इंतजार पिछले साल से ही था।
आयोजक दलीप संधि और राजीव मित्तल ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से आयोजन पर ब्रेक लग गया था। बताया कि अलग-अलग राउंड के बाद इसका ग्रैंड फिनाले होगा। इस मौके पर बतौर जज मिस उत्तराखंड 2018 संस्कृति भट्ट, मिस ब्यूटीफुल हेयर 2015 आकांशा गुप्ता, शिवांगी शर्मा मिस उत्तराखंड 2017, अनन्या बिष्ट मिस उत्तराखंड 2019 उपस्थित रहे। इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी, शिवालिक गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *