मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: झूला घर स्थित सड़क किनारे पिछले 50 60 सालों से दुकान लगाने वाले 6 परिवार के लोगों ने पूर्व छावनी परिषद सभासद एवं एक निजी ठेकेदार पर जानबूझकर माल रोड से लगे पुस्ते को गिराने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने बताया है कि नगर पालिका की निजी भूमि को खुर्द खुर्द करने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन द्वारा पहाड़ और पुस्तों को काटा गया है ताकि वहां पिछले 50- 60 सालों से अपना रोजगार चला रहे लोग भूमि खाली कर दें और वे उस पर अपना कब्जा कर दें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दोरजे भोटिया ने बताया कि कल तक उक्त स्थान सही सलामत था और वहां पर वे अपना रोजगार चलाते थे लेकिन रात को जेसीबी मशीन लगाकर पुस्ते को तोड़ दिया गया जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं और उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है बताया कि यह काम जानबूझकर किया गया है।
वही संजय अग्रवाल ने कहा कि उनके दादा उनके पिताजी पहले यहां पर दुकान चलाते थे उसके बाद अब वह यहां पर दुकान चला रहे हैं लेकिन पुस्ता टूटने के कारण उनका रोजगार खत्म हो गया है नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से ही पुस्ते को गिराया गया है जिससे यहां पर 6 लोग बेरोजगार हो गए हैं।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी और पालिका के मान चित्रकार को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और उक्त स्थान पर पालिका की भूमि को चिन्हित कर दिया जाएगा और अतिक्रमणकारियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।