मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली द्वारा एक पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य में लगभग 80000 कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लेकर एकजुट हो चुके हैं और आने वाले 2022 के चुनाव में मांग की जा रही है कि राजनीति पार्टियां अपने घोषणापत्र में इस को प्रमुखता के साथ रखें।
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के 80 हजार परिवार को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि पूरी उम्र सरकारी सेवा करने के बाद कर्मचारी वर्ग अपने जीवन यापन के लिए पुरानी पेंशन लाभकारी ही नहीं बल्कि उनकी जरूरत है।
समिति के प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने बताया कि वे लगातार राजनेताओं के संपर्क में है और अपनी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग चालीस हजार कर्मचारियों का उन्हें समर्थन मिल चुका है और और सभी कर्मचारियों इसमें शामिल कर दिया जाएगा ।