मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: नगर पालिका परिषद मसूरी और हिल रही संस्था द्वारा शहर में कूड़ा एकत्रित करने वाले लोगों को राशन वितरण किया गया.
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहर में हर गरीब जरूरतमंद लोगों तक राशन मुहैया करवाई जाए. इसी को लेकर आज हिलदारी संस्था और नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शहर के 29 लोगों को राशन वितरित किया.
उन्होंने कहा कि शहर के अंतिम व्यक्ति तक राशन के साथ ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराना नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी है और कोई लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.