देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट:: पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री के साथ ही तीरथ कैबिनेट में शामिल सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी पुष्कर कैबिनेट में जगह दी गई है.
आपको बता दें कि इन सबके अतिरिक्त धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतीश्वरानंद को भी पुष्कर कैबिनेट में जगह दी गई है. ये तीनों तीरथ सरकार में राज्यमंत्री थे. इतना ही नहीं यह अटकलें लगाई जा रही थी कि कुछ कैबिनेट मंत्री शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
सभी पूर्व कैबिनेट मंत्री शपथ समारोह में शामिल हुए. सभी पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को पुष्कर कैबिनेट में भी जगह दी गयी. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आलाकमान ने एक युवा चेहरे पर भरोसा जताया है.
एक सैनिक पुत्र को उत्तराखंड की बागडोर सौंपी है. वह खुद भूतपूर्व सैनिक हैं, ऐसे में सभी लोग मिलकर काम करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में पुष्कर धामी के नेतृत्व में टीम-11 फिर से सत्ता पर काबिज होगी.