ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

नीति बॉर्डर पर पहाड़ी से गिरे पत्थर! राजमार्ग अवरुद्ध

जोशीमठ। नीति बार्डर हाईवे जोशीमठ नगर से सुराईठाटा से 7 किमी आगे मरखुडा में शनिवार की देर सांय को एक बार फिर से बंद हो गया है । बता दें कि यहां पर पिछले एक सप्ताह से सडक बंद होने का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर से सड़क बंद होने के कारण बार्डर समेत बार्डर एरिया में बसे गांवों की आवाजाही ठप हो गई है।
स्थानीय निवासी व ग्राम प्रधान सूकी भलागांव लक्ष्मण बुटोला की मानें तो फिलहाल एक दो दिनों तक बार्डर सडॉक खुलने की संभावनाएं नही हैं। वहीं बीआरओ के अधिकारियों की मानें तो प्रयास किया जा रहा है कि सड़क में आये बोल्डरों को मशीनों से हटाकर वाहनों की आवाजाही होती रहे।
नीति बार्डर हाईवे में सुराईठोटा से लगभग 7 किमी आगे मरखुडा में पहाडी से पिछले एक सप्ताह से पत्थर एवं मलवा आने का सिलसिला जारी है जिस कारण से यहां पर सडक लगातार बाधित हो रही है। भोटिया जन जाति समिति के सचिव दिवान सिंह खाती, सूकी भलागांव के प्रधान लक्ष्मण बुटोला, स्थानीय निवासी लक्ष्मण रावत का कहना है कि यहां पर पिछले एक सप्ताह से पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं जिस कारण से बार्डर हाईवे लगातार बंद हो रहा है।
कहा कि शनिवार की देर सांय को फिर से पहाडी से भारी बोल्डर और मलवा सडक में आ गया है व देखने में ऐसा लग रहा है कि सड़क एक दो दिनों तक नही खुल पायेगी। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पहाडी से आ रहे लगातार बोल्डर एवं मलवे से लोगों के चोटिल होने की संभावनायें भी बनी हुई है।
वहीं बीआरओ के कमाण्डर मनीष कपिल ने बताया कि पहाडी से लगातार बोल्डर व मलवा गिर रहे हैं जिस कारण से यहां पर 25 मजदूर व दो मशीने लगा रखी हैं बीआरओ का प्रयास है कि जल्द सडक को सुचारू कर दिया जाय। बता दें कि यदि सडक बाधित रही तो सीमा में तैनात सैनिक छावनियों समेत एक दर्जन गांवों की आवाजाही ठप हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *