ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंडवीडियो

काफ़ी समय बाद सड़क पर दिखा काँग्रेसियों में जोश! देखिए वाहवाही लूटते हरदा का Video

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री और महासचिव हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम पार्टी के बड़े और शीर्ष नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कांग्रेस ने नए अध्यक्ष की कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम को अपना शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम भी बना डाला। जौलीग्रांट से कांग्रेस भवन तक जमकर कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का स्वागत किया। वही कांग्रेस भवन में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस अवसर पर भले ही कार्यक्रम गणेश गोदियाल का हो लेकिन महफिल तो हरीश रावत ने ही लूटी। हरीश रावत ने काफी हद तक कार्यकर्ताओं से भी कह दिया कि केवल नारेबाजी या किसी नेता के पक्ष में बोलना ही काफी नहीं है। हमें पहले कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा, उसके बाद चाहे कार्यकर्ता किसी के भी नारे लगाएं।

वहीं केजरीवाल पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने आंकड़ों के साथ कहा कि दिल्ली में केंद्र सारे निर्माण कार्य और तमाम खर्चे करता है। केजरीवाल का दिल्ली के विकास में कोई कंट्रीब्यूशन नहीं है। वहीं उत्तराखंड सरकार पर भी हरीश रावत ने निशाना साधते हुए कहा कि हमने कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं को रोजगार दिया। पेंशन दी लेकिन बीजेपी के तीन मुख्यमंत्रियों ने केवल आंकड़े दिए रोजगार नहीं दिया। हरीश रावत ने 2022 को लेकर अपने तेवर साफ कर दिए हैं।

वही पत्रकारों से बातचीत में गणेश गोदियाल ने कहा कि उनकी कोशिश सबको साथ लेकर 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की होगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणेश गोदियाल को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे गणेश भगवान सृष्टि के लिए शुभ है उसी तरह से गणेश गोदियाल कांग्रेस के लिए शुभ होंगे।

वही गणेश गोदियाल ने भी बेहद संतुलित बोला और काफी हद तक वह सबको साथ लेकर चलने की बात करते हुए नजर आए प्रीतम सिंह और किशोर उपाध्याय से भी उन्होंने कहा कि वह उन पर हाथ रख कर अपना आशीर्वाद और हम सब साथ मिलकर कांग्रेस को सत्ता तक पहुंच जाएंगे साफ है यह शो पूरी तरीके से हरीश रावत और गणेश गोदियाल का ही था।

 

वही प्रीतम सिंह भी अपने तमाम खास नेताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। ऐसा लगा कि पार्टी में गुटबाजी साफ दिखाई दे रही है। रंजीत रावत समेत कांग्रेस के तमाम नेता अलग से रैली निकालते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे। वही कार्यक्रम के दौरान भी भाषण देने के समय प्रीतम सिंह कई बार खींजते हुए नजर आए।

 

यहां तक की जब प्रीतम सिंह बोल रहे थे तो कुछ कार्यकर्ताओं ने नारे लगा दिए तो प्रीतम सिंह उस पर भी नाराज़ हो गए। कुल मिलाकर आज का शो कांग्रेस का शो था और कांग्रेसी नेताओं ने एकजुटता दिखाने की भी कोशिश की। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले 2022 के चुनाव में कांग्रेसी नेता किस तरह से इन चुनौतियों का सामना करते हैं और क्या एकता चुनाव में बरकरार भी रहेगी।
वही प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी का धन्यवाद करते हुए कहा आज गणेश गोदियाल के नरेतत्व में उत्तराखंड को जो टीम मिली है उससे तय है कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रचण्ड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *