ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: मोदी मंत्री मण्डल में तीरथ सिंह रावत को भी जगह मिल सकती हैं। तीरथ सिंह रावत किस्मत के धनी हैं। तीरथ सिंह रावत संगठन में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनको पार्टी के प्रति वफादारी का इनाम मिल सकता है।
2017 में विधानसभा चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष और सेटिंग विधायक रहते हुए पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। उनका यह त्याग आगे उनके लिए बहुत कारगर साबित हुआ। उन्हें 2019 में गढ़वाल सांसदीय सीट से पार्टी ने अपना प्रत्याक्षी बनाया।
पार्टी ने तीरथ सिंह रावत को सांसद रहते हुए चार महीने के लिए मुख्यमंत्री का अतरिक्त चार्ज भी दे दिया और फिर मुख्यमंत्री का चार्ज वापस ले लिया ताकि वह सांसद सदस्य बने रहें।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यह त्याग बार-बार उनके लिए वरदान साबित हुआ हैं। सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि उनका यह त्याग एक बार फिर काम आने वाला हैं। उन्हें केन्द्रीय मंत्री मण्डल जगह मिलनी तय हैं। ज्योतिषचार्य के अनुसार उनका राजयोग भी बताता है।
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते किया जाएगा. खबर मिल रही है कि अब 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. सूत्र बताते हैं कि पहले यह मंत्रिमंडल का विस्तार 7 जुलाई को होना था, लेकिन जनता दल यू द्वारा अभी भी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में 8 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार होना लगभग तय माना जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि जिन्हें मंत्री बनाया जाना है उन्हें फोन भी आने शुरू हो चुके हैं आज सुबह से बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय से इन तमाम नेताओं को फोन जाना शुरू हो गया है। उन्हें दिल्ली बुलाया गया है जहां उनका RTPCR टेस्ट होगा। उसके बाद ही इन्हें शपथ लेने दी जाएगी।
माना जा रहा है आज ही तमाम नेता दिल्ली पहुंच जाएंगे। जिसके बाद कल इसके बाद कॉल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इन तमाम नेताओं की मुलाकात होगी। पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे.
माना जा रहा है कि जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों में सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल कर एनडीए के कुनबा भी बढ़ाने की तैयारी है.
जानिए किस राज्य से कितने मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश
तीन से चार मंत्री शामिल किए जाएंगे
अपना दल से अनुप्रिया पटेल
बिहार
दो से तीन मंत्री शामिल होंगे
बीजेपी- सुशील मोदी
जेडीयू से RCP सिंह
और एलजेपी से पशुपती पारस
मध्य प्रदेश
एक से दो मंत्री शामिल होंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया
राकेश सिंह
महाराष्ट्र
एक से दो मंत्री शामिल होंगे
नारायण राणे
हिना ग़ावित
रणजीत नाइक निम्बलकर
राजस्थान
एक मंत्री शामिल हो सकता है
जम्मू-कश्मीर – एक मंत्री बनाया जा सकता है
लद्धाख- एक मंत्री शामिल हो सकता है
जम्मू-कश्मीर
एक मंत्री बनाया जा सकता है
लद्धाख
एक मंत्री शामिल हो सकता है
असम
एक से दो मंत्री शामिल
सोनोवाल
पश्चिम बंगाल
शान्तनु ठाकुर
निशीथ प्रामाणिक
ओडिशा
एक मंत्री
उत्तराखंड
तीरथ सिंह रावत या अनिल बलूनी
बता दें कि गठबंधन दल भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं. कैबिनेट में जेडीयू, एलजेपी और वाईएसआर कांग्रेस ने कई मंत्री शामिल हो सकते हैं.
मंत्रिमंडल में अतिरिक्त प्रभार वाले नौ मंत्री अतिरिक्त मंत्रालय छोड़ सकते हैं-
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
नितिन गडकरी
डॉ हर्षवर्धन
नरेंद्र सिंह तोमर
रविशंकर प्रसाद
स्मृति ईरानी
और हरदीप सिंह पुरी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं. वर्तमान में 53 मंत्री हैं, यानी 28 मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है।