हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा क्षेत्र में बने पुलिस के बैरियर पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल।वायरल वीडियो में कई दबंग एक युवक को जमीन पर लेटा जमकर कर रहे धुनाई। युवक को लातो घुसो से पीट रहे दबंग।
प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस बैरियर के पास बने ऑटो स्टैंड से ऑटो चलाने वाले चालक ने की युवक की बेरहमी से पिटाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवक की पिटाई का वीडियो।वायरल वीडियो में खड़ा पुलिस आरक्षी बना मुकदर्शक। युवक को बचाने का पुलिस आरक्षी ने नही किया कोई प्रयास।