पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने सीएम धामी से लगाई गुहार
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा हटाने का आग्रह किया। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भी लिखा है।
पत्र में तीरथ ने लिखा है कि धामी जी, पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। मुझे लगाता है कि देवभूमि में इसकी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सात अगस्त से दो दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर हैं। रावत आठ अगस्त को गौचर चमोली में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगे और चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।