मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: दिल्ली में हुए 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में मांग की गई है कि बाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और पीड़िता के परिवार पचास लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
बाल्मीकि समाज के प्रिंस ने कहा कि समाज के लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन दिल्ली सरकार सोई हुई है और इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों को सजा नहीं दी गई तो पूरे देश और प्रदेश मैं प्रदर्शन किया जाएगा।
बाल्मीकि समाज के प्रधान राजेंद्र ने बताया कि बाल्मीकि समाज एक हो चुका है और यदि इस पर शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे देश प्रदेश की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी उन्होंने कहा कि यदि सरकार कानून व्यवस्था नहीं। संभाल पा रही है तो इसकी बागडोर वाल्मीकि समाज को दे दी जाए ।