ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में मौसम पल पल बदलता रहता है. देहरादून के अलावा पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. वहीं राज्य में सोमवार को अलर्ट जारी किया जा चुका है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं रोज़मर्रा की बात हो गई हैं
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के तीन जिलों में गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज विशेषकर चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद के अनेक स्थानों में गर्जन चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन तीनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.