पिथौरागढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग अभियोगों में 2 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्रवाई किये जाने के क्रम में 23.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
-
ग्राम पपदेव में चाय पानी की दुकान से अभियुक्त चन्द्र मोहन वर्मा पुत्र बच्ची लाल वर्मा नि0 पपदेव पिथौरागढ़ के कब्जे से 05 बोतल व 40 पव्वे अवैध अंग्रैजी शराब बरामद की गई।
-
सनवाल बैंड के पास ढाबे से अभियुक्त योगेश लुंठी पुत्र नरेन्द्र सिंह लुंठी निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ के कब्जे से 22 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 03 कांच के गिलास बरामद किये गये।