ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

परिक्षेत्र स्तर पर चयनित Best Employee of the Month मोहन चन्द्र जोशी को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: कुमाऊँ परिक्षेत्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिनके द्वारा माह में किसी जघन्य अपराध का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी आदि सराहनीय कार्य किये जाते हैं, ऐसे एक पुलिस कर्मी को प्रत्येक माह परिक्षेत्र स्तर पर Best Employee of the Month चुना जाता है।

जनपद पिथौरागढ़ से उ0नि0 ना0पु0 मोहन चन्द्र जोशी, थाना गंगोलीहाट द्वारा 29.05.2021 को अभियुक्त शंकर मेहरा, निवासी- पाताल भुवनेश्वर थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ तथा हरीश सिंह बिष्ट, निवासी रावलखेत, तहसील बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 104 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व विस्फोटक सामग्री (100 डेटोनेटर, 190 जिलेटिन छड़ें व 05 बण्डल फ्यूज वॉयर) बरामद कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 188 भा0द0वि0, 51 बी0 आपदा प्रबन्धन अधि0 व 03 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने पर 07.06.2021 को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्पन्न हुई रेन्ज मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए Best Employee of the Month कुमायूं परिक्षेत्र घोषित करते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु रु0 1000/- नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

उक्त क्रम में आज पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुखबीर सिंह द्वारा उप निरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी के कार्यों की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा परिक्षेत्र स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *