रिपोर्ट- भगवान सिंह: उत्तराखंड सरकार के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री और साथ में सहकारिता और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने कैबिनेट मंत्री बनने पर कोविड़ प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया गया जो वर्तमान सरकार की कार्यपद्धति और नीतियों पर सवालिया निशान लगा रहा है क्योंकि जिस राज्य का स्वास्थ्य मंत्री खुद ही इस तरह के घटनाक्रम में शामिल हो तो उस राज्य के आमजनमानस पर जबरदस्ती कोविड़ गाइडलाइंस क्यों थोपी जा रही है.
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद माननीय डॉक्टर धन सिंह रावत जी पहली बार पहुंचे अपनी विधानसभा के श्रीनगर मंडल में आज भक्तियाना से श्रीनगर में महिला थाना से बाइक रैली एवं कार रैली से श्रीनगर मंडल के लोगों ने किया कैबिनेट मंत्री माननीय डॉक्टर धन सिंह रावत का भव्य स्वागत किया गया।
दो गज की दूरी रही हवा-हवाई, मास्क है जरुरी केवल राजनीति को छोड़कर, हेलमेट दो पहनना ही गुनाह हो ऐसा प्रतीत हो रहा है, धन्य है भाजपा की सरकार और स्वास्थ्य मंत्री , एक तरफ आज स्कूल बंद है, उद्योग दुकानदारों जिम माॅल पिक्चर हॉल शादी विवाह के हाॅल को बिना परमिशन के कोई कार्यक्रम व लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं कर सकते किन्तु उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के राजनीति कार्यक्रमों मे यह शर्तें लागू नहीं होती।
अब आगामी विधानसभा चुनावों में जनता और स्थानीय व्यापारियों और वाहन संचालकों के साथ दैनिक मजदूरी कर रहे कामगारों को तय करना होगा कि कौन सा जन-प्रतिनिधि उनकी समस्याओं के समाधान हेतु उनके साथ खड़ा रहेगा।