देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में कमी आई है। आज भी कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है।
उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिवीटी दर 5.95% है. बुधवार को 24 घंटे में जहां 64 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 120 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है.
वहीं, देहरादून जिले में 17 कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरूवार को 64 कोरोना पोजिटिव सामने आए। अल्मोड़ा 04, बागेश्वर 00, चमोली 05, चम्पावत 02, देहरादून 17, हरिद्वार 13, नैनीताल 04, पौड़ी 04, पिथौरागढ़ 04, रुद्रप्रयाग 03, टिहरी 03, उधमसिंह नगर 04, उत्तरकाशी 01 से आए।