ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर खांडगांव पुलिया के समीप हुए सड़क हादसे में हरिपुरकलां निवासी 78 वर्षीय हंसराम कंडवाल की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हंसराम पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन लेने के लिए घर से निकले थे। दोपहर को जब वह घर लौट रहे थे। तब खांड गांव पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में लिया है।