पौड़ी से भगवान सिंह की रिपोर्ट: पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के विकासखंड के बीरोंखाल तमाम क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं धरना प्रदर्शन चल रहा है,। पौड़ी में आशा फैसिलिटेटर संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। पौड़ी जिले के समस्त आशा फैसिलिटेटर द्वारा जिले में विकासखंड व तहसील स्तर पर ज्ञापन व सांकेतिक धरने पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है l
आशा फैसिलिटेटर अपनी तीन मांगो निश्चित मानदेय किए जाने, आशाओं को संविदा कर्मी घोषित करने तथा साथ ही उचित प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी पौड़ी व मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारियो के माध्यम से ज्ञापन भेजा l
आशा फैसिलिटेटर का कहना है कि कोरोना काल में हमने अग्रिम पंक्ति के रूप में कार्य कर रहे हैं l साथ ही इस दौरान अपनी और अपने परिवार के जीवन को जोखिम में डालकर दिन रात सेवा कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा हमारी सुध नहीं ली जा रही है। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे का कहना की आशा फैसिलिटेटर की मांगों का नोडल अधिकारियों के माध्यम से संज्ञान लिया गया है जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी ।
वहीं पुष्पा बिष्ट अध्यक्ष का कहना है कि हम विगत वर्षों से सरकार के साथ काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर पहाड़ों के ऊंचे ऊंचे गांव के क्षेत्रों में पैदल जा कर स्वास्थ्य निरीक्षण करते हैं।
वही आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाया। उनका कहना है कि हम उसी धरती से आते हैं जहां तिलु रौतेली जैसी महिला पैदा हुई है। उनका कहना है कि सरकार और राज्य सरकार को तिलु रौतेली जैसा रुप ना देखना पड़े।