पौड़ी गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट: जनपद के थाना कोटद्वार पंजीकृत अ0स0 301/2019 धारा 298ए/384/ 389/468/469/471/181/193 /201 /211/120बी भादवि बनाम शिल्पी लोरेन्स आदि पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही म0उ0नि0 दीक्षा सैनी थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर के द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0पी0 रणुका देवी द्वारा अभियोग को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल सफल निस्तारण व शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, म0उ0नि0 दीक्षा सैनी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त अभियोग में संलिप्त वांछित अभियुक्त हारीश खान नि0 रोड़ न0-01 ब्लाक बी महिपाल पुर ग्राम महिपालपुर, नई दिल्ली को दिनांक 10.07.2021 को होटल दया कान्टीनेन्टल रोड़ न0-1 ब्लाक बी महिपाल पुर ग्राम महिपालपुर नई दिल्ली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में इस दौरान म0उ0नि0 दीक्षा सैनी (थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर), म0हे0का0 विजया चौधरी, कान्स0.117 नापु0 मनोज भट्ट, कान्स0.151 नापु0 सुनील कुमार, कान्स0. हरीश (सी0आई0यू0 कोटद्वार) उपस्थित रहे।