पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: उत्तराखंड में आगामी चुनाव 2022 विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। चाहे वह कांग्रेस हो बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी! हर दल की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।
आपको बता दें कि राजनीतिक तैयारी के चलते आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल आज पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। आज मंगलवार को कर्नल कोठियाल युवा संवाद कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। कर्नल कोठियाल ने पिथौरागढ़ में मां उल्का देवी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और उत्तराखंड नवनिर्माण का आशीर्वाद लिया।
आज 27 जुलाई को कर्नल कोठियाल देवी के मंदिर से सीधे शहीद स्मारक जाएंगे। तत्पश्चात कर्नल कोठियाल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल युवा संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे उसके बाद कर्नल कोठियाल कपकोट के लिए प्रस्थान करेंगे।