पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट:। जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना,दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास/होम स्टे योजना तथा ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना की जिला चयन समिति की आवेदकों के साथ वर्चुवली बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में चयन समिति द्वारा तीनों योजनाओं अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर वर्चुवली साक्षात्कार लेकर आवेदन स्वीकृत किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार प्रदान करना है,उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि इस योजना का लाभ विशेष रूप से बेरोजगारों को दिया जाय, उन्हें प्राथमिकता में रखा जाय,न कि पूर्व से जो व्यक्ति स्वरोजगार या रोजगार से जुड़ा है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ें, तभी सरकार की ये योजनाएं सफल होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि वास्तविक व्यक्ति को इन स्वरोजगार योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु भविष्य में पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उनका साक्षात्कार हेतु विकास खंड वार कैम्प आयोजित कराए जाय। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कुल 24 का लक्ष्य जिसमें वाहन मद में 12 तथा गैर वाहन मद में 12 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 19 आवेदन प्राप्त हैं।
इसी प्रकार हो स्टे योजनांतर्गत वार्षिक लक्ष्य 50 के सापेक्ष 7 आवेदन व ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजनांतर्गत कुल 25 लक्ष्य के सापेक्ष 15 आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी प्राप्त आवेदनों को चयन समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार किया गया जिसमें से चयन समिति द्वारा वाहन मद में 6 आवेदनों को, गैर वाहन मद में 8, होम स्टे में 7 तथा 6 ट्रैकिंग ट्रैक्शन के कुल 27 आवेदनों को समिति द्वारा स्वीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा 8 टैक्सी चालकों व 1 रेस्टोरेंट संचालक को 15 लाख की सब्सिडी वितरित की गई।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कृष्ण मोहन शर्मा,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एल सी पाण्डेय डीडीहाट केदार बृजवाल,कर अधिकारी परिवहन विभाग के अग्रवाल, ईडीएम दिनेश वर्मा उपस्थित रहे।