रेल से कटकर अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत! जांच में जुटी पुलिस
रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट :लालगंज रेलवे स्टेसन से निहस्था की ओर रेल पटरियों पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की शिनाख्त देर शाम तक नही हो पायी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पौने 8 बजे के करीब दिल्ली वाया कानपुर से इलाहाबाद जा रही दिल्ली एक्सप्रेस से लालगंज रेलवे स्टेसन और धनाभाद क्रासिंग के बीच पोल संख्या 118/8 के सामने एक 40 वर्षीय व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हुयी है।
लालगंज प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान कराने की भरसक कोशिश की, लेकिन पहचान न होने पर उन्होने मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिये जिला रायबरेली भिजवा दिया। मृतक के शव से कुछ दूरी पर एक बैग भी मिला है जिसके अन्दर चार्जर सहित कुछ कपड़े व एक पर्ची थी जिसमें दो मोबाइल नम्बर लिखे थे लेकिन उनसे भी पहचान सम्बंधी कोई सफलता नहीं मिली है।