रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: लालगंज कोतवाली के गेट नम्बर 2 के सामने आनापुर निवासी एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की सडक हादसे मे मौत हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाराम बरातीलाल सरस्वती विद्या मन्दिर का कक्षा 6 का छात्र रौनक साहू अपने पिता मनोज साहू के साथ स्कूल पढने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुयी दुर्घटना मे रौनक की मौत हो गयी।
हैरानी की बात यह रही कि कोतवाली के पास हुयी दुर्घटना के बावजूद दुर्घटना करने वाला वाहन कैसे फरार हो गया है।लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेजा है। बच्चे की मौत से साहू परिवार मे मातम छा गया है।वहीं स्कूल के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने छात्र की मौत पर शोह जाहिर किया है।वहीं उसका साथी नैतिक घायल भी हुआ है।