वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर, यहां देखें लिस्ट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए गुरुवार शाम को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में कई नामों पर सहमति बन गई है। कांग्रेस CEC की बैठक में केरल के सभी 16 सीटो पर नाम फाइनल किये गए हैं। वहीं. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की अपनी सीट वायनाड से चुनाव लड़ेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की पहली लिस्ट में तेलंगाना और कर्नाटक में पार्टी ज्यादातर नए चेहरे को मैदान में उतारेगी।
मालूम हो कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 4-3 का बंटवारा किया है। दिल्ली की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव लड़ रही है। वहीं, 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी।
बैठक के बाद कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और CPP की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव से जुड़ी CEC की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दिल्ली, मणिपुर, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।