रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआं: देर रात से लगातार हुई बरसात के चलते हैं जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वह है लालकुआं में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ स्टेशन ट्रैक पर भारी पानी आ जाने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली को जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है जहां काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन सुबह से आउटर सिग्नल पर खड़ी है। रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सिग्नल ट्रैक भी छतिग्रस्त हुए हैं। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पानी कम होने के बाद लाइनों को निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।