मौसम के लिहाज से उत्तराखंड में इन दिनों मानसून का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। मंगलवार को भी देहरादून में बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है।
वहीं राजधानी देहरादून के दीपनगर भारी बारिश के चलते हैं नदी में पानी आ गया आपको बता दें कि दीपनगर की सड़कों पर पानी नहर की तरह बह रहा है आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार सड़क पानी का जहाज बन गई है। वहीं पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते भुस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है।
वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। उत्तराखंड में सोमवार देर रात को मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी देहरादून में भी मंगलवार की सुबह बारिश के साथ हुई। वहीं, कई जिलों में बादल छाए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज बौछार और गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। दून में अगले 24 घंटों में एक या दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।