ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन में उठाया संजय वन को पर्यटन स्थल बनने की मांग: ठुकराल

रूद्रपुर से संदीप पांडेय की रिपोर्ट: विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे और अंतिम दिन आज रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने सदन में नियम 300 के अंतर्गत जिला मुख्यालय रूद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित संजय वन पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग रखी। इसके अलावा नियम 53 के अंतर्गत उन्होंने रूद्रपुर में यातायात नगर की स्थापना के लिए विकास प्राधिकरण को निःशुल्क 46 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
नियम 300 के अंतर्गत दी गयी सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर में नेनीताल हल्द्वानी रोड पर टांडा जंगल के पास स्थित संजय वन पार्क आम जनमानस के लिए आकर्षण का केन्द्र हैं। सैलानी इस रमणीक स्थल पर रूककर विचरण कर इसकी अनुपम छठा का आनन्द लेना चाहते हैं परंतु संजय वन पार्क में कोई सुविधा और इसका सौंदर्यीकरण नहीं होने से सैलानी निराश होकर वापस लौट जाते हैं।
विधायक ने कहा कि संजय वन पर्यटन के दृष्टिकोण से आमदनी का जरिया बन सकता है और तमाम लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी बन सकता है। इसके विकसित होने से यह एक रमणीक स्थल के साथ ही उत्तराखण्ड के नक्शे पर पर्यटन स्थल के साथ ही ऐतिहासिक स्थल भी बन सकता है। संजय वन की ओर किसी का ध्यान नहीं गया और यह पार्क अभावों व उपेक्षा का शिकार बनकर रह गया है।
ठुकराल ने संजय वन पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की। नियम 53 में विधायक ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर में यातायात नगर न होने के कारण संपूर्ण नगर में जगह जगह ट्रक व ट्राले तथा अन्य भारी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते हैं। इस कारण शहर में आये दिन जाम लगा रहता है जिससे नगर का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रूद्रपुर नगर में जगह जगह जाम की वजह से शहर जाम नगर बन चुका है।
नगर व बाजार में दिन में नो एंट्री होने के बावजूद भी सामान से भरी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहती हैं जिससे जाम व यातायात अवरूद्ध होने की वजह से सैकउ़ों नागरिक मानसिक रूप से तनावग्रस्त वातावरण में प्रताड़ित होते रहता है। पार्किंग स्थल न होने के कारण यातायात व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी है। प्रत्येक मुख्य मार्गों व गलियों में वाहनों के अनियमित खड़े होने से दुर्घटनायें हो रही हैं। विधायक ने याताया नगर के लिए आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की प्रस्तावित 46 एकड़ भूमि उधम सिंह नगर विकास प्राधिकरण को निःशुल्क प्रदान करने की स्वीकृति देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *