15 अगस्त को देहरादून रूट रहेगा डायवर्ट! घर से बाहर निकलने से पहले देखिए चार्ट..
देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत वाहनों की पार्किंग और बैरिकेडिंग आदि के लिए भी स्थान चिह्नित किए गए हैं।परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर कार्यक्रम को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने कई मार्गों के रूूट में बदलाव किया है।
सुविधा के लिए परेड ग्राउंड के चारों प्रकार रूट डायवर्ट की व्यवस्था लागू की गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट और पार्किंग व्यवस्था की गई है। ताकि आमजन को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस लाइन के चारों ओर जीरो जोन रहेगा।
इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगॉर्ड और कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक अपने वाहन बन्नू स्कूल और रेसकोर्स में पार्क कर पुलिस लाइन आएंगे। कार्यक्रम में छाता और अन्य सामान लेकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
एसएसपी ने राजधानी देहरादून शहर में सघन चेकिंग के बाद ही परेड ग्राउंड आने के निर्देश दिए हैं। अगर आप देहरादून में 15 अगस्त को घर से बाहर निकल रहे हैं, तो उत्तराखंड पुलिस द्वारा डाइवर्ट किए गए रूट मैप को जरूर देखिएगा।
राजधानी में पार्किंग की व्यवस्थाः
-
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों तरफ, सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक व पैसेफिक तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
-
सभी सरकारी वाहन सर्वे चौक से एवं पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे।
-
पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे। इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पास धारक वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किए जाएंगे।
-
धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
-
सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
-
पासधारक मीडियाकर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क होंगे।
-
सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क होंगे।
-
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आर्मी पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गों आदि के समस्त वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क होंगे।
रूट डायवर्जन व्यवस्था
-
दो नंबर रूट के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस किए जाएंगे।
-
तीन नंबर रूट के सभी विक्रम चंदरनगर कट से दून चौक से एमकेपी चौक से सीएमआई की ओर भेजे जाएंगे।
-
पांच नंबर और आठ नंबर रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
-
प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस किए जाएंगे।
-
बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस की जाएंगी।
-
राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
-
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस की जाएंगी।
बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
-
आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस की जाएंगी।
-
राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
-
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस की जाएंगी।
बैरियर व्यवस्था
-
परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए बैरियर व्यवस्था कुछ इस प्रकार रहेगी…
-
आउटर प्वाइंट-ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसेफिक तिराहा।
-
इनर प्वाइंट-रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक, कान्वेंट तिराहा।