उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां एक और जहां उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में सभी संगठन युद्ध स्तर पर लग गए है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसको लेकर पार्टीयां लगातार अपने चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार कर रही है.
वहीं दूसरी ओर रुड़की से समद चौधरी ने वार्ड नंबर 35 पार्षद पद के चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। समद चौधरी माही ग्रान से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि समद चौधरी एक ईमानदार सदस्य हैं समद चौधरी ने बहुत से लोगों की मदद की है और उन्होंने रुड़की में एक मदरसा भी चला रखा है। समद चौधरी का कहना है कि बच्चों को शिक्षा भी दी जा रही है। हिंदी इंग्लिश उर्दू और करीब करीब सारे काम गरीबों की मदद करते हैं।