ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

पहाड़ी दरकने का भयानक मंज़र देख लोगों के उड़े होश! देखिए विडियो

एक और जहां उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से पहाड़ टूट रहे हैं. इससे लोगों की आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है। पहाड़ी इलाकों से लगातार भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़कें भी अवरुद्ध हो रहे हैं।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही एसडीआरएफ को भी मुस्तैद किया गया है। वहीं जिला सिरमौर के पोंटा साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पोंटा साहिब सिलाई एन एच ए 707 पर कमरू के समीप आज सुबह अचानक भीषण भूस्खलन होने लगा।
आपको बता दें कि अचानक भयंकर भूस्खलन की लाइव तस्वीरें वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। कैमरे में कैद की हुई तस्वीरें देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। वहां मौजूद लोगों ने एक भूस्खलन देखा, जिससे तुरंत पूरी चट्टान पहाड़ से खिसक गई और सड़क काफी हद तक मिट गई। चट्टान पहाड़ से खिसकने से सड़क का नामोनिशान तक मिट गया।
बता दें कि, इस भू-स्खलन में एनएच का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से जहाँ मार्ग अवरूद्ध हो गया है। वहीं बिजली के खंबे टूट जाने से क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया है। यह भूस्खलन आज सुबह करीब 8 बजे हुआ। उस समय सड़क पर दर्जनों वाहन मौजूद थे, लेकिन पहाड़ से गिरते पत्थरों को देखकर लोगों ने खतरे को भांप लिया और समय रहते मौके से फरार हो गए.
हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिला सिरमौर समेत पूरे हिमाचल प्रदेश में जहां बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, वहीं मौसम विभाग ने भी 30 जुलाई तक हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *