सपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और LIST, जानें कहां से किसे टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीटों पर फंसे पेंच के बीच समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। सपा ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर से टिकट दिया है।
समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉक्टर एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।
सपा की पहली लिस्ट के मुताबिक, डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लडे़ंगी. इसके अलावा शफीकुर्रहमान बर्क को संभल से, अक्षय यादव को फिरोजाबाद से, देवेश शाक्य को एटा से, धर्मेंद्र यादव को बदायूं से, उत्कर्ष वर्मा को खीरी से, आनंद भदौरियां को धौरहरा से, अनु टंडन को उन्नाव से, रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से, नवल किशोर शाक्य को फर्रूखाबाद से, राजाराम पाल को बांदा से, शिवशंकर सिंह पटेल को बांदा से, अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से, लालजी वर्मा को अंबेडकर नगर से, रामप्रसाद चौधरी को बस्ती से और काजल निषाद को गोरखपुर से टिकट दिया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 19, 2024
अभी सपा के सिर्फ तीन सांसद
वर्तमान लोकसभा (2019) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में लड़ने वाली सपा के पास तीन सांसद हैं, जबकि बसपा के पास 10 सांसद हैं। रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सोनिया गांधी राज्य से एकमात्र कांग्रेस सांसद हैं।