उत्तराखंड अंडर 17 फुटबाल टीम में न्यू टिहरी इन्टर नेशनल स्कूल नई टेहरी दरबार स्पोर्ट्स क्लब से अरमान पंवार का चयन समस्त जिले के लिए गौरव का छण
उत्तराखंड अंडर 17 फुटबाल टीम में न्यू टिहरी इन्टर नेशनल स्कूल के छात्र अरमान पंवार का चयन समस्त जिले के लिए गौरव का छण है। अरमान पंवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अपने कोच श्री देवेन्द्र सिंह राणा एवम अपने गुरुजनों के साथ अपनी ईमानदार मेहनत को दिया है,
आपको बता दे की टिहरी गढ़वाल के एक गांव में रहने वाला युवक जो न्यू टिहरी इन्टर नेशनल स्कूल के छात्र है उनका सेलेक्शन अंडर 17 फुटबॉल के लिए चयनित हुआ है।
आपको बता दे अरमान शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल खेलने में रुचि रखता हैं। स्कूल स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका हैवह वर्तमान में नई टिहरी दरबार स्पोर्ट्स क्लब से कोचिंग ले रहा है
अरमान पंवार टिहरी के टिपरी गांव का रहने वाला है ,उसके पिता मुकेश पंवार दिल्ली के एक होटल में सैफ का कार्य करते है और माता कविता पंवार पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है ,अरमान के पिता ने बताया की ये क्षण उनके लिए बेहद ही भावुक है ,और वे अपने बेटे की कामयाबी के बहुत खुश है ,उन्होंने नई टिहरी इंटनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण भट्ट व् अरमान के कोच का आभार व्यक्त किया है ,
वहीँ नई टिहरी इंटनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण भट्ट ने बताया की यह पुरे स्कूल व् जनपद के लिए गौरवान्वित करने वाला एक पल है ,उन्होंने बताया बताया कि वह बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं। आने वाले समय में वह भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा जरूर बनेंगा । उनके खेलने की तकनीकी बहुत ही मजबूत है।