देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक बार फिर मायूस भरी ख़बर सामने आ ई है जहां एसएसपी डॉ योगेन्द्र रावत ने की बड़ी कार्रवाही की है। आम जनता से अमर्यादित व्यवहार करने वाले पुलिस सिपाहियों को एसएसपी डॉ योगेन्द्र रावत ने निलंबित कर दिया।
आपको बता दें कि पौंधा, प्रेमनगर में गार्द ड्यूटी में नियुक्त कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल नितिन तथा कांस्टेबल सचिन कुमार को निलंबित कर दिया है। 10 जुलाई को रात्रि ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए सार्वजनिक स्थान पर जनता के साथ अमर्यादित व्यवहार किया।