ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

विश्व भोजपुरी सम्मेलन (संस्था) के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक राजेश शुक्ला का रुड़की में हुआ भव्य स्वागत

रुड़की- रिपोर्ट मुकेश कुमार  किच्छा के विधायक एवं विश्व भोजपुरी सम्मेलन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा है कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए हम सभी को राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर काम करना होगा। शुक्ला यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विश्व भोजपुरी सम्मेलन संस्था एवं पूर्वांचल एकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा भोजपुरी बोली जाती है । यूनेस्को ने भोजपुरी को सांस्कृतिक भाषा के रूप में मान्यता दे रखी है ।मारिसस में भोजपुरी सरकारी भाषा है। लेकिन भारत में भोजपुरी को अभी तक आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि विश्व भोजपुरी सम्मेलन संस्था भोजपुरी को उसका हक दिलाने के लिए संघर्षरत है।
गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्वांचल एकता समिति के संरक्षक जीएसटी कमिश्नर अभय कुमार पाण्डेय ने की जबकि संचालन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने किया।
इस दौरान गोष्ठी में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय , एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रवीण कुमार, नागेन्द्र कुमार शुक्ला, अशोक शुक्ला, दैनिक जागरण के इंचार्ज रमन त्यागी, दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, ए के शर्मा,ए के सिंह,शरद अग्रवाल, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी त्यागी जी , जे ई, रणजीत सिंह,रामेन्द्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र चौधरी, उदित नारायण, सुधीर द्विवेदी, अनिल कुमार राव , रवि प्रताप शाही, रघुवीर सिंह, वैभव तिवारी ,वरुण शुक्ला, कृष्ण निगम, मनीष श्रीवास्तव, शत्रुंजय सिंह, अश्वनी सिंह,केशव पाण्डेय, मधुर पाण्डेय, मंजुल चतुर्वेदी, अश्विनी चौबे,विनय प्रकाश पाण्डेय, अरविंद कुमार दुबे, समेत बड़ी संख्या में भोजपुरी भाषी लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *