ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून : प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान राज्य के अमर शहीदों के आंगन की पवित्र माटी को लाकर राज्य में बनने वाले भव्य सैन्यधाम में प्रयोग किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में एक भव्य सैन्यधाम का निमार्ण किया जाना प्रधानमंत्री और हमारी सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। सैन्यधाम के निमार्ण में प्रयोग किए जाने के लिए अमर शहीदों के आंगन की पवित्र माटी के कलशां को सम्मान के साथ लाने के संबंध में आज रूट प्लॉन तय किया गया।
सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि जिन शहीदों के परिवारों तक इस यात्रा के माध्यम से पहुंचेंग उन्हें सम्मान पत्र भी भेंट करेंगे। इस सम्मान पत्र के प्रारुप को भी तय किया गया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (से0नि0) के0वी0 चन्द और उप निदेशक कर्नल थापा उपस्थित रहे।