ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

छात्रसंघ अध्यक्ष एवं छात्रों ने ज्ञापन देकर की समस्याओं के समाधान की मांग

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष एवं छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसके तहत चेतावनी दी गई कि अगर शीघ्र मांगे पूरी नहीं की गई तो महा विद्यालय को अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर दिया जायेगा।

एपीजी कालेज के सभागार में छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2019 में सात सूत्रीय मांग पर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया गया था लेकिन तीन साल होने पर भी एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके कारण एक ओर जहां पठन पाठन प्रभावित हो रहा है वहीं महाविद्यालय का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुनः महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार व महाविद्यालय प्रंबंध समिति के अध्यक्ष व नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता को ज्ञापन दिया गया व मांग की गई कि यदि शीघ्र मांगे पूरी नहीं होती तो महाविद्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद किया जायेगा। इसमें छात्र संघ सहित महाविद्यालय के सभी संगठन पूरी ताकत के साथ आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहाकि महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रांे का भविष्य अंधकार मय हो गया है, 23 शिक्षकों में केवल 10 ही पद भरे हैं बाकी 13पद रिक्त है। उन्हें छात्रों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र भरा जाय। कालेज परिसर में दीवारों पर घास व परिसर में झांडियां उग आई है उन्हें कटवा कर साफ किया जाय, कालेज में रंग पुताई का कार्य शीघ्र किया जाय, महाविद्यालय पार्किंग में बाहरी वाहनों को खडे होने से रोका जाय ताकि छात्रों के वाहन खडे हो सकें। महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं में समाज शास्त्र, इतिहास, आदि का कोर्स एमए में शुरू किया जाय जबकि वर्तमान में केवल अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, विज्ञान व अर्थशास़्त्र विषय ही हैं।

वहीं महाविद्यालय जीर्ण शीर्ण हो चुका है उसकी मरम्मत की जाय क्यों कि बरसात में कालेज के हॉल की छत टपकती है, स्टाफ रूम में पानी आता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा जिसके पहले चरण में कालेज को अनिश्चित काल के लिए बंद किया जायेगा व तब भी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

इस संबंध में प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने कहा कि महाविद्यालय में रंग पुताई के टेंडर हो चुके है जिसका काम बरसात बंद होते ही शुरू करा दिया जायेगा, जहां तक शिक्षकों की कमी है यह निश्चित रूप से बड़ी समस्या है क्यों कि नियुक्ति पर सरकार ने रोक लगा रखी है।

इस संबंध में कई बार शासन व निदेशालय को लिखा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि कुछ पदों पर नगर पालिका की ओर से संविदा पर शिक्षक रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञापन को नगर पालिकाध्यक्ष जो प्रबंध समिति के अध्यक्ष है उनको अवगत कराया जायेगा ताकि अन्य समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर सुमित भंडारी, सिंघू, अमित पंवार, सूरज कुमार, प्रीतम ंिसह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *