लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकु कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नारायण पुरम कॉलोनी में बीती देर शाम एक घर में महिला पुलिसकर्मी के पति का शव कमरे की छत पर लगे पंखे के कुंडे से लटका मिला जिसे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही घर में कोई और सदस्य न होने के कारण लोगों को कमरें से दुर्गंध आई जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार ने दरवाजा तोड़कर शव को कुंडे से नीचे उतारा मृतक का नाम भुवन भट्ट बताया जा रहा है।
वही मृतक पत्नी नीमा भट्ट उत्तराखंड पुलिस में सेवारत है। इधर शव को देखर लग रहा है कि मृतक कई दिनों से कमरे में लटका था मृतक की पत्नी सीओ ओफीस सितारगंज में कार्यरत है वही मृतक एक 14 साल का बेटा उनके साथ ही रहता है लोगों कि माने तो मृतक भुवन बेराजगार था इसकी वजह से वह तनाव में रहता था जिसके चलते उसने यहा कदम उठाया है।
इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने कहा कि मृतक कि मौत कैसे हुई इसकी हर तरह से जांच की जाएगी जिसके बाद आगे कि कारवाई कि जायेगी।