ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

व्यापारियों का पैसा उड़ा कर फाइनेंस कम्पनी के मालिक फरार! पूरी खबर देखें

बड़कोट:: आज बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें व्यापारियों को गुमराह करके, लोन देने के नाम पर ठगी की जा रही है। जिसमें दो फाइनेंस कंपनियों के द्वारा लोगों का पैसा नहीं दिया जा रहा है। जान्हवी अर्कजा निधि के डारेक्टर जितेन्द्र राणा व् देवेश जुयाल बताये जा रहे है।तथा दिव्यांश निधि लिमिटेड के मालिक सरदार चौहान मागी राम सैनी व् अन्य है।
कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को उनकी मेहनत का पैसा समय पर नहीं मिल रहा है। जिसके कारण व्यापारियों में काफी आक्रोश में है। आज व्यापारियों व् अन्य नागरिकों के द्वारा उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष बड़कोट को पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इससे पूर्व भी रिपोर्ट दर्ज करने को पत्र दिया गया था। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा आम व्यापारियों को उनका पैसा देने में कितनी तत्परता दिखाई जाती है। व्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष राजा राम जगूड़ी महामंत्री धनवीर रावत उपाध्यक्ष राजेश उनियाल व् अन्य के द्वारा थानाध्यक्ष बड़कोट को निवेदन किया गया कि जल्दी से व्यापारियों का पैसा दिलाया जाए, नहीं तो इनके खिलाफ व्यापारियों को सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *