डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: ग्राम पंचायत सनगांव में हरेला पर्व के अंतर्गत ग्राम प्रधान हेमंती रावत एवं क्षेत्रीय लोगो द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्कूलों व सड़कों किनारे उगी हुई झाड़ियों को भी काटा गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान हेमंती रावत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। और अपने क्षेत्र को हरा भरा रखने में भी हम सब मिलकर अपना सहयोग कर सकें। सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत रावत ने कहा कि कोरोना काल में पूरे भारत को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा, हम सभी को इससे सीख लेने की जरूरत है।
अब हम सभी का कर्तव्य बनता है कि पौधारोपण कर अपने पहाड़ को हरा भरा करें, और पर्यावरण को भी सुरक्षित करें। पौधारोपण में सैकड़ों ग्रामीणों व शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा। जिसके लिए ग्राम प्रधान हेमंती रावत ने गामीणों का आभार जताया।