मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : कोरोना गाइडलाइन को लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। कुठाल गेट के पास पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और बिना कोविड जांच रिपोर्ट के किसी को भी मसूरी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
इस संबंध में सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी आने के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर उच्चाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना कोविड जांच रिपोर्ट स्मार्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल में बुकिंग के बाद ही पर्यटकों को मसूरी जाने दिया जाए।
इसी क्रम में आज कोठाल गेट पर वाहनों को रोका जा रहा है और उनसे सभी मानकों की जानकारी ली जा रही है, उसके पश्चात ही उन्हें मसूरी जाने दिया जा रहा है।