रिपोर्ट जावेद हुसैन: उत्तराखंड प्रदेश में पहाड़ों पर हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 12 अगस्त को अल्मोड़ा से थानाध्यक्ष भतरोजखान ने SDRF को बताया।
उन्होंने बताया कि मोहान के पास ओखलड़ूंगा ग्राम चेरीकियारी कोसी नदी में 2 युवक डूब गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू की जरूरत है।एसडीआरएफ को सूचना मिलते ही नैनीताल से HC जितेंद्र गिरी के हमराह डीप डाइविंग विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने नदी के किनारे गए थे जो नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से नदी में डूब गए।
एसडीआरफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग की गई। गहन सर्चिंग के दौरान देर रात्रि दो युवक सुमित s/o विजय R/o पीरु मदारा उम्र 15 वर्ष और महेंद्र s/o अमर सिंह नेगी R/o उपरोक्त उम्र 19 वर्ष के शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।