लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में नैनीताल सांसद अजय भट्ट को रक्षामंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनने पर लालकुआं में खुशी की लहर है। यहां भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र में राज्य का मजबूत प्रतिनिधित्व मिलने से विकास की गति दोगुनी होने की उम्मीद जताई।
यहां नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर आज लालकुआं वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चौराहे समीप मिठाई बांटी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने उम्मीद जताई कि सांसद भट्ट को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर कहा कि भट्ट को पार्टी के प्रति कर्मठता और निष्ठा का प्रतिफल मिला है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रक्षा एंव पर्यटन क्षेत्रों तेजी से कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसका फायदा उत्तराखंड प्रदेश को मिलेगा। इस मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।