रिपोर्ट भगवान सिंह : उत्तराखंड में मौसम के मिजाज तल्ख है।जनपद टिहरी गढ़वाल के कीरतिनगर ब्लाक में आज सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त हो गया है। आज हुई बारिश से हाल में बने एन एच 58, सड़क मार्ग के ज़ियालगढ पुल को ख़तरा पैदा हो गया है। बारिश के कारण उफनते गदेरे ने पुल के पिलर को नुक़सान पहुँचाना शुरु कर दिया है, जिससे कभी भी कोई जनहानि होने की सम्भावना शुरु हो गयी है।
साथ ही तेज़ बारिश के कारण सड़क पर खड़ी कार उफनते गदेरे में बह गयी। ग़नीमत रही की कार में उस समय कोई व्यक्ति सवार नहीं था, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वही बारिश के कारण ज़ूयाल गढ़ में लोगों के खेत भी बह गए। आम के बगीचों को भी बहुत नुक़सान पहुँचा है।