मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: लंबे समय से मोटर मार्ग की मांग कर रहे ग्राम चलचला के निवासियों की जब शासन प्रशासन तक आवाज नहीं पहुंची तो उन्होंने समाजसेवी मनीष गौनियाल के साथ मिलकर गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण कर डाला।
लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए गांव वालों ने समाजसेवी मनीष गुनियाल से संपर्क किया जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि वे शीघ्र मोटर मार्ग का निर्माण करवा देंगे उसके बाद उन्होंने जेसीबी मशीन लगाकर मुख्य मार्ग से ग्राम चल चला तक मोटर मार्ग का निर्माण करवा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनी फल सब्जी ले जाने के लिए बहुत दूर तक पैदल चलना पड़ता था साथ ही बीमारी के समय भी बहुत मुश्किल से लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जाता था अब मोटर मार्ग बनने से उन्हें काफी सुविधा मिली है जिसके लिए वे समाजसेवी मनीष गौनियाल का आभार व्यक्त करते हैं ।
समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने बताया कि वह लगातार समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्या होगी वह उसे अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करेंगे साथ ही यहां के युवाओं का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है और लोगों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कि 2022 के चुनाव में जनता सब का हिसाब किताब कर देगी ।