ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक बार फिर तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। देहरादून एसएसपी ने दो पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। स्थानांतरित होने वाले निरीक्षकों में प्रभारी निरीक्षक एसओजी ऐश्वर्या पाल को प्रभारी निरीक्षक कैंट बनाया गया है, जबकि वर्तमान में कैंट निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को
पुलिस कार्यालय देहरादून में स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों को तत्काल नए तैनाती स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।