बॉलीवुड और टीवी जगत की दुनिया से एक दुखद खबर आई है. टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम ओझा का रविवार रात निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती थे. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वह किडनी की कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे.
कई सारी बॉलीवुड फिल्मों और पॉपुलर टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम नहीं रहे. एक्टर यूं तो काफी समय से बीमार चल रहे थे. मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से एक्टर का निधन हो गया.
कुछ समय पहले भी अनुपम श्याम अपनी बिगड़ती सेहत की वजह से चर्चा में आए थे. उस समय बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उनकी मदद की थी. मगर इस बार एक्टर जिंदगी से जंग हार गए. वे 63 साल के थे.