उधम सिंह नगर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिन कांग्रेस के हैं और वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी।
बेहड़ ने कहा कि आज देश का किसान परेशान है, रोजगार मिल नहीं रहा है , महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, ऐसे में भाजपा का पतन तय है। उन्होंने प्रदेश में नजूल भूमि का मुद्दा हल न होने को भी सरकार की विफलता बताया। कहा, आने वाले चुनाव में कॉन्ग्रेस इसे मुद्दा बनाएगी और भाजपा की कथनी और करनी में अंतर को जनता के सामने रखा जाएगा।