ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: गलत तरीके से कॉलेजों की संबद्धता के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को एनएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति सहित 17 अन्य आरोपियों के देहरादून, श्रीनगर गढ़वाल व नोएडा में स्थिति 14 आवासीय परिसरों और कार्यालयों में छापा मारा। देहरादून में 12 और नोएडा व श्रीनगर में एक-एक जगह सीबीआई ने छापा मारा गया।
सीबीआई ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर के पूर्व कुलपति समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई भ्रष्टाचार से जुड़े कई दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है. मामले में सीबीआई की जांच जारी है।
भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले में सीबीआई टीम की टीम ने उत्तराखंड के एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति सहित अन्य आरोपियों के 14 आवासीय और आधिकारिक परिसर में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है. देहरादून, श्रीनगर (उत्तराखंड) और नोएडा (यूपी) के 2014 से 2016 तक तत्कालीन विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा ओएसडी व अन्य लोगों के अलग-अलग बैंकों के तीन लॉकर भी खंगाले गए. फिलहाल सीबीआई की टीम आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल कर और सबूत जुटाने में लगी है.
आरोप है कि तत्कालीन विश्वविद्यालय के लोकसेवक ने अपने OSD और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्य अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर कई निजी कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता को जारी रखने के लिए अपने दिशा-निर्देशों के तहत नियमों का उल्लंघन किया.